बिहारशरीफ :(BiharTv24.in)
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जिले के मोरा तालाब, कोसुक के पंचाने नदी घाट , गिरियक का तत्रिवेणी धाम समेत अन्य घाटों पर लोगों ने श्रद्धा को डुबकी लगायी । ऐसी मान्यता है कि आज के दिन गंगा या फिर बहते नदी में स्नान और दीप जलाने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है । खासकर कार्तिक स्नान करने वाले जरूर स्नान करते हैं । रहुई प्रखंड के मोरा तालाब में कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी । वहीं कोसुक जिसे गोविन्द क्षेत्र का दर्जा मिला हुआ है। मान्यता यह कि महाभारत काल में पंडालों के साथ राजगीर जाने के दौरान भगवान श्रीकृष्ण भी यहां डुबकी लगाये थे। इसी कारण हर साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर यहां दूर-दराज से श्रद्धालु स्नान करने आते है। नदी से थोड़ी दूर पर बाबा चौहरमल का मंदिर है। जबकि, गिरियक के पंचाने घाट की प्रसिद्धि भी खूब है। यहां भी काफी भीड़ जुटती है। पूर्णिमा के मौके पर राजगीर के ब्रह्मकुंड व अन्य गर्म कुंडों में भी श्रद्धालु डुबकी लगाते हैं।
NEXT: काले कृषि कानून की वापसी पर जाप नेता राजू दानवीर ने जस्न मनाते हुए कहा - किसानों की हुई जीत
परिधि और छत्र योग में मनेगी पूर्णिमा:
ज्योतिष के जानकार पं.मोहन कुमार दत्त मिश्र कहते हैं कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर परिधि और छत्र योग का महासंयोग बन रहा है। यह बहुत ही शुभ फलदायी है। परंपरा के अनुसार कार्तिका पूर्णिमा की सुबह में आस्था की डुबकी लगाने के बाद लोगों को नदी में दीप दान भी करना चाहिए। स्नान व दान से सारे मनोरथ पूरे होते हैं।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें :
प्राइवेट स्कूल , रेस्टोरेंट , शोरूम , कोचिंग इंस्टिट्यूट, टेक्सटाइल कंपनी , डिटर्जेंट कंपनी जैसे बिज़नेस को सस्ती कीमतों में प्रमोट करने के लिए आज ही संपर्क करें। WhatsApp No- 9507698207
नालंदा की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।