बिहारशरीफ :(BiharTv24.in)
गुरुनानक देव जी महाराज के 552 वें प्रकाश पर्व के मौके पर बिहारशरीफ के मोगलकुआँ गुरुद्वारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर रवि सिंह ग्रंथी जी द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब का सहज पाठ किया गया। अरदास के बाद उपस्थित लोगों के बीच खीर और कड़ा प्रसाद का वितरण किया गया।
NEXT: काले कृषि कानून की वापसी पर जाप नेता राजू दानवीर ने जस्न मनाते हुए कहा - किसानों की हुई जीत
मौके साहित्यकार राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि सिखों के पहले गुरु और सिख समुदाय के संस्थायपक गुरु नानक देव जी की आज जयंती है। अंग्रेजी कैलेंडर में उनका जन्मं साल 1469 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन माना जाता है। इस वर्ष यह तिथि 19 नवंबर को यानी आज है। आज देश भर में उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। हम सब अपने आचरण में गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का पालन करें। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने लोगों को एकता, समरसता, बंधुता, सौहार्द और सेवाभाव का मार्ग दिखाया और परिश्रम, ईमानदारी तथा आत्मसम्मान पर आधारित जीवनशैली का बोध कराने वाला आर्थिक दर्शन दिया। उनका जीवन और उनकी शिक्षाएं, समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा पुंज हैं।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें :
प्राइवेट स्कूल , रेस्टोरेंट , शोरूम , कोचिंग इंस्टिट्यूट, टेक्सटाइल कंपनी , डिटर्जेंट कंपनी जैसे बिज़नेस को सस्ती कीमतों में प्रमोट करने के लिए आज ही संपर्क करें। WhatsApp No- 9507698207
नालंदा की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।