Bihar Sharif (BiharTv24):
बिहार : भागलपुर का सबसे बड़े फैशन शो मिस्टर एंड मिस भागलपूर आगाज रविवार को होटल डौली में हुआ. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सोनकक्षी गुप्ता ,आभीशेक पानडेय,सौरभ सोनी मेयर ने नए सीजन के पोस्टर की लॉन्चिंग की.
कार्यक्रम की आयोजक मो० फैज और मो० दानिश ने बताया कि हमरा बिहार किसी से कम नही है।
सो कोजे — अरडीनेटर नीशु रोय टीम मेमबर राहिल जीयान मैनेजीग रिजवी अहमद ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी इवेंट के दौरान सोशल काउज से मॉडल जुड़ेंगे। इस शो में कलाकारों ने अपने गीतों से लोगों का मनोरंजन किया ।