शहाबुद्दीन अहमद/बेतिया(BIHARTV24):
घरों के अंदर बच्चियों के द्वारा रसोई घर में गैस सिलेंडर से खाना बनाना एक आम बात बन गई है, इसी क्रम में,कई घटनाएं भी होती रहती हैं ,संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में खाना बनाने के क्रम में दो बच्चियां झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं,इनका इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में किया जा रहा है ;
NEXT: दुकान बंद करके घर जा रहे व्यवसायी को मारी गोली,इलाज के दौरान मौत.. -नालंदा
इसमें एक पूजा बांध की है दूसरा खड्डा चूड़ी हरवा टोला की निवासी बताई गई है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,पूजा गांव निवासी,सुरेश चौधरी के घर खाना बन रहा था,इसी दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग पकड़ लिया,जिसमें सुरेश चौधरी की पुत्री,अंजली कुमारी,उम्र 14 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गई,एक दूसरी घटना में,खड्डा टोला निवासी,अमित प्रसाद के घर खाना बनाया जा रहा था,इस बीच गरम दाल में अमित प्रसाद की पुत्री, साक्षी कुमारी उम्र 5 वर्ष गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गई, दोनों का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है,चिकित्सकों ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों बच्चियां खतरे से बाहर हैं, इनका इलाज जारी है।
NEXT: पुलिस ने मोटरसाइकिल के साथ दो शराब कारोबारी किया गिरफ्तार।