बेतिया नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति,गरिमा देवी सिकारिया ने इस मौके पर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री,नरेंद्र मोदी 'फिट इंडिया मूवमेंट' वास्तव में देश की तरक्की का एक नया नजरिया है, क्योंकिअच्छे स्वास्थ्य जीवन में तरक़्क़ी और सारे सुखों काआधार माना गया है,वे नगर के सुप्रिया रोड स्थित फिटप्रो हेल्थ क्लब के फ्रीडम रन मैराथन 2.0 के उद्घघाटन करने के बाद बोल रहीं थीं,
उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में, इस कार्यक्रम का स्वागत करना चाहिये,क्योंकि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन माना गया है,स्वस्थ व्यक्ति ही स्वास्थ्य समाज बनाता है, कहा गया है कि स्वास्थ्य ही धन है,अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रयत्न करना मनुष्य का दायित्व है,इसके लिए प्रत्येक युवा व्यायाम,योगासन तथा स्वस्थ दिनचर्या का अभ्यास जरूरी होता है,व्यक्ति को अपने खान-पान का भी उचित ध्यान रखना चाहिए,आगे उन्होंने कहा कि आज के दौर में महिलाओं के लिये फिजिकल फिटनेस जरूरी है।
Next:दहेज दानव का शिकार हुई एक गर्भवती महिला,प्राथमिकी हुई दर्ज।
इस आयोजन के मुख्यअतिथि, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ,उग्रनाथ झा ने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों का भी कथन है कि मन को सही व स्वस्थ रखने के लिये हमारे तन अर्थात शरीर का स्वस्थ होना जरूरी है,शरीर को स्वस्थ रखने के लिये ऐसे हेल्थ सेंटर बहुत उपयोगी हो सकते हैं,इस आयोजन में फिटप्रो हेल्थ क्लब के डायरेक्टर जयंत झा,अंकेश गुप्ता,शशांक कुमार,राहुल कुमार, सचिन कुमार,अर्पित केशान की भी सहभागिता रही।
👉Follow Our Facebook Page- BIHARTV24 NEWS