अस्थावां में 10 सूत्री मांगों को लेकर जीविका दीदियों ने की तालाबंदी

Views


 अस्थावां (नालन्दा)- प्रखंड स्थित अमृत सीएलएफ सारे में जीविका दीदियों ने तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन की। सभी कार्यालय पहुंचकर अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की तथा अमृत सीएलएफ के अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपा उस समय एसी अनुरूद कुमार सिंह मौजूद थे। इस दौरान अस्थावां प्रखंड की सभी जिविका दीदी अमृत सीएलएफ सारे ऑफिस के बाहर नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकालकर समेली सीएलएफ पहुंचीं।जीविका दीदियों का कहना है कि एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीविका को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में रखा है और दूसरी तरफ जीविका कैडर का बिहार सरकार के द्वारा शोषण किया जा रहा और कम मानदेय पर काम लिया जाता है।

उन्होंने बताया कि हमारी मांग मुख्य रूप से सभी कैडरों को नियुक्ति और पहचान पत्र देना है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तब तक हम वापस काम पर नहीं लौटेंगे। विरोध प्रदर्शन कर रही जीविका दीदियों ने कहा कि सभी कैडरों का मानदेय कम से कम 25 हजार रुपए किया जाए। सभी जीविका कैडर को पहचान पत्र निर्गत किया जाए,जीविका कैडर को खाते में राशि भुगतान करने और जीविका को सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांगे शामिल है। परियोजना में तीन साल पूरा करने वाले कैडरों के लिए पदोन्नति की व्यवस्था और महिला कैडरों को मातृत्व अवकाश देने, कम से हटाने की धमकी पर रोक लगे और धमकी देने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो, 5 साल पुराने सभी जीविका दीदी का ऋण माफ हो,दो लाख रुपए के मेडिकल क्लेम,पांच लाख का डेथ क्लेम जैसा लाभ दिया जाए।बीपीएम ने बताया कि जीविका दीदी की मांग को जिले के वरीय पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से भेजा जाएगा। मौके पर अस्थावां प्रखंड के सभी जीविका दीदी मौजूद थीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down