नालंदा में गोली मार युवक की हत्या,बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

Views

Nalanda

दीपनगर थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव के पास बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा उसे आधा दर्जन गोलियां मारी गयी है। मृतक की पहचान मनीचक गांव निवासी चन्द्रदेव पासवान के 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना पासवान के रूप में की गयी है। परिजनों का आरोप है कि बदमाश उसे घर से बुलाकर ले गये थे। हालांकि, हत्या का कारण नहीं पता चला है।

Sponsered by "Apna Banner Digital Service" in Bihar Sharif



परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम उसे घर से बुलाकर ले गये थे। देर शाम में सूचना मिली कि वह शेखोपुर गांव के पास खंधे में पड़ा है। पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत होते ही सदर अस्पताल परिजनों की चित्कार से गूंज उठा। उसके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में छह गोलियां मारी गयी है। परिजन यह नहीं बता रहे हैं कि हत्या किसने और क्यों की। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस को सौंप दिया गया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। लिखित शिकायत मिलने पर एफआईआर की जाएगी।

Contact For Advertisement: 6200102582



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down