चंडी नगर पंचायत की पहली बैठक में कई योजनाओं को मिली प्राथमिकता।

Views

  


                   

चितरंजन कुमार 

चंडी (नालंदा):- चंडी नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को नगर पंचायत के सामान्य बैठक मुख्यपार्षद मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक करीब छह घंटे तक चली। बैठक में योजना को लेकर हंगामा भी किया गया।  इस हंगामे के बीच पौने दो करोड़ की योजना पारित की गई। नगर पंचायत कार्यालय में सामान्य बोर्ड की पहली बैठक में चंडी नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड एवं मुख्य बाजारों में विकास की चर्चा को लेकर कई योजना ली गयी। इस दौरान सभी वार्ड पार्षद अपने अपने लेटर पैड पर योजना से संबंधित सूची मंगवाकर लिखवाया गया। जिसमें प्रत्येक वार्ड से दो दो योजना लिया गया है। बैठक में 08 वार्ड में नलजल में लीकेज पाइप को एक टीम गठित कर जल्द मरम्मती का कार्य कराया जाएगा। वहीं उप मुख्यपार्षद प्रवीण कुमार सुमन ने  साफ सफाई में ठेकेदार द्वारा कार्यरत  सफाई कर्मी व सुपरवाइजर की सूची मांग की गई। कई वार्ड में एक ही सफाई कर्मी काम कर रही है। इस पर चंडी नगर पंचायत में बेहतर साफ सफाई करने हेतु सफाइ एजेंसी को निर्देश दिया गया है। जबकि चंडी बस स्टैंड , जैतीपुर मोड़,पंचायत भवन, चंडी फील्ड में हाईमास्ट लाइट लगाने का प्रस्ताव लिया गया। चंडी बस स्टैंड , बापू हाई स्कूल के मैदान,  नोनिया बिगहा में पीडब्ल्यूडी के पास, ब्लॉक परिसर में शौचालय सहित यूरिन नल, एसएच 78 पर , खरजम्मा, योगिया , सतनाग मोड़ , सतनाग रविदास टोला, दस्तूरपर पर सार्वजनिक शौचालय बनाने का प्रस्ताव लिया गया। वहीं सैरात बंदोवस्ती के लिए बस स्टैंड टेम्पो स्टैंड तथा सभी स्टैंडों की जगह चुना गया। मौके पर नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down