नालंदा : जिले के हरनौत थाना इलाके के गोनावा गांव में सड़क हादसे में एक किशोरी की मौत हो गयी । मृतका सत्येंद्र महतो की 10 साल की पुत्री शिवानी कुमारी है। परिजन ने बताया कि बुधवार को वह स्कूल से घर लौट रही थी। इसी बीच गोनावा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी। सड़क पर गिरा देख राहगीरों की मदद से उसे इलाज के लिए हरनौत अस्पताल लाया गया । जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया । जहां पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
NEXT: नालंदा - वाइक और गहना नहीं देने पर विवाहिता को जबरन पिलाया जहर , मौत के बाद ससुरालीपरिवार हुए फरार ।
मृतिका तीसरी क्लास की छात्रा थी। उसका पिता परदेश में मेहनत मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है । उसके किस्मत में बच्ची का मरा हुआ मुंह भी देखना नसीब नहीं हुआ ।
हरनौत थाना अध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बच्चे की मौत हुई है । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
Add Your Educational Institute on Internet
Contact Us- WhatsApp
Demo




