उन्हें 80 फ़ीसदी आबादी की कोई चिंता नहीं है सिर्फ और सिर्फ दो व्यक्ति के हाथों में सत्ता सौंपना चाह रहे हैं जिसे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कभी होने नहीं देगी उन्होंने बताया कि आज किसानों मजदूरों के सवालों को दरकिनार कर धार्मिक उन्माद फैलाकर बेरोजगारी महंगाई के मुद्दों को दबाकर महिलाओं दलितों की रक्षा नहीं कर पा रही आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं
सब्सिडी को समाप्त कर दिया ऐसी परिस्थिति में 2024 के चुनाव के लिए अभी से तैयारी करनी है और सदा सदा के लिए इस सरकार को दफन कर देना बैठक में अंचल मंत्री रामनरेश पंडित माला देवी सावित्री देवी रामचंद्र पासवान सदाशिव दास शिव कुमार सिंह सुधीर प्रसाद उदय पासवान योगेंद्र रविदास धर्मवीर पंडित नंदू रविदास धर्मेंद्र पंडित अखिलेश पाल प्यारे रविदास सुरेश चौधरी बिंदु राम बिंदेश्वर को पन्नालाल चौधरी रामचंद्र पासवान मुनि श्री देवी सरवन रविदास जीरा देवी अर्जुन चौधरी मुनि श्री देवी समीम उद्दीन रूबी देवी प्रभा देवी चंपा देवी बुधिया देवी सुनीता देवी मंजू देवी रुक्मणी देवी आदि
सैकड़ों लोग मौजूद थेवहीं दूसरी ओर राजगीर अंचल कमे टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक कॉमरेड विनोद बिहारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मिथिलेश कुमार अधिवक्ता अजय पासवान आदि दर्जनों व्यक्ति बैठक में शामिल हुए जिसमें जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया तथा पार्टी कार्यालय को बनाने की योजना बनाई गई की अंचल मंत्री लक्ष्मीनारायण सिंह लालती देवी सरोज देवी आदि दर्जनों साथियों ने हिस्सा लिया राजकिशोर सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालंदा




