नालंदा: राजगीर थाना इलाके के लोहियानगर गांव में बस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गयी । मृतक स्व गोविंद राजवंशी का 51 वर्षीय पुत्र संजय राजवंशी है ।
पढ़ें पूरा मामला - अस्थावां में चायवाली के चार दीवाने..
परिजन ने बताया कि अहले सुबह वे मजदूरी के लिए गांव के समीप खड़े ट्रक पर चढ़ने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बारातियों से भरी बस उन्हें रौंदते हुए निकल गया । जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई । मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है । सड़क जाम की सूचना मिलते ही राजगीर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर लोगों को मुआवजा और कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया ।
आगे पढ़ें : बिहार नगर निकाय चुनाव की नई तारीखें घोषित
राजगीर थानाध्यक्ष मो मुशताक अहमद ने बताया कि बस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हुई है । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है । सीसीटीवी के आधार पर बस की पहचान की जा रही है ।




