नालंदा : लोडेड कट्टा के साथ लूटपाट के 4 आरोपी गिरफ्तार, 9 मोबाइल और बाइक बरामद

Views



नालंदा : जिले के रहुई थाना पुलिस ने सोनसा मोड़ बिहटा- सरमेरा फोरलेन के पास से लूटपाट के चार आरोपितों को गिरफ़्तार किया है | जिसमें से तीन विधि विरुद्ध बालक (किशोर) है। पुलिस ने इनलोगों के पास से लोडेड कट्टा ,मोबाइल और बाइक बरामद किया है।

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि 10 दिसंबर को हवनपुरा निवासी किशोरी चौधरी के पुत्र अरविन्द चौधरी रहुई बाजार से अपने घर साईकिल से जा रहे थे तभी तुलसीचक से पश्चिम चिमनी के पास फोरलेन सड़क पर पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने धक्का मारते हुए हथियार का भय दिखाकर मोबाईल सेट, 13 हजार रूपया पर्स लूट लिया था |  

वहीं कुछ देर बाद शौच जा रहे काजीचक निवासी रविन्द्र कुमार के साथ भी अपराधकर्मियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उसका भी मोबाईल लूट लिया था | 

लगातार हो रही लूटपाट की घटना के बाद एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर कांड का सफल उद्यभेदन किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चार में तीन विधि-विरुद्ध बालक है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा गोली, एक अपाची मोटर साईकिल , 09 मोबाईल सेट बरामद किया है।

छापेमारी टीम सदर डीएसपी डॉ० मा० शिब्ली नोमानी , थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह व् पुलिस के जवान शामिल थे |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down