Jan Suraj Padyatra: का 33वां दिन : आज योगापट्टी प्रखंड का भ्रमण करेंगे प्रशांत किशोर, 17 किमी चलकर 5 पंचायतों के 9 गांवों में जाएंगे

Views

 


बिहार: योगापट्टी/ पश्चिम चंपारण जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Padyatra) के 33वें दिन की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना से हुई। जिसके बाद नवलपुर के राम जानकी मंदिर से प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने सैंकड़ों पदयात्रियों के साथ चलना शुरू किया। आज 17 मिकी की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 5 पंचायतों के 9 गांवों में जाएंगे। आज पदयात्रा नवलपुर पंचायत से निकल कर पिपरहिया, बलुआ भवानीपुर, फतेहपुर होते हुए मच्छरगावां पहुंचेगी। इस दौरान प्रशांत किशोर लोगों से जन सुराज पर चर्चा करेंगे। समाज के हर वर्ग में जन सुराज पदयात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े लोग बढ़-चढ़ कर पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं और जन सुराज पर चर्चा करने के साथ प्रशांत किशोर से अपनी समस्याओं को भी साझा कर रहे हैं। 



आज नवलपुर में पदयात्रा के दौरान सरकारी नौकरी की तयारी करने वाली लड़कियां प्रशांत किशोर से मिलने पहुंची, जिन्होंने ने अपनी पढ़ाई में आने वाली चुनौतियों को उनसे साझा किया। प्रशांत किशोर ने उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down