नालंदा - थाना में अजगर लेकर पहुंच गया युवक, देख पदाधिकारियों में मच गया हड़कंप..

Views

 


राजगीर थाना में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक युवक बोरे में बंद कर अजगर को पकड़ कर ले आया । अजगर पकड़ कर लाने वाले युवक ने बताया कि सीआरपीएफ कैम्प जा रहा था इसी दौरान रास्ते में घायल एक अजगर को देखा । कुछ समझ में नहीं आया इस कारण उसे बोरा में बंद कर थाना ले आया। जैसे ही उसने बोरा में अजगर होने की बात थाना के पदाधिकारियों को बताया उनको यकीन नहीं हुआ । इस पर उसने बोरा खोल दिया बोरा खोलते ही अजगर फन फैलाकर रेंगने लगा ।

थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद ने बताया कि ई रिक्शा चालक श्याम कुमार देर शाम बोरा में बंद कर घायल अजगर लेकर थाना आया था। वह विभाग के अधिकारी को सूचना देकर इलाज के बाद उन्हें सौंप दिया गया । चालक द्वारा अब तक कई जानवरों को बचाने का प्रयास किया गया है उनका यह प्रयास सराहनीय है यही कारण है कि आज एक सर्प की जान बच सकी । इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में चालक की प्रशंसा हो रही है ।

हालांकि राजगीर वन क्षेत्र है यहां के जंगलों में कई तरह के जंगली जानवर रहते हैं । इसी को लेकर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जू सफारी और नेचर सफारी का निर्माण किया गया है। ताकि यहां आने वाले पर्यटक पर से जंगली जानवरों को खुले में देख सके और प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठा सकें ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down