नालंदा : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पिछले माह अस्थावां थाना क्षेत्र के पॉलटेकनिक कॉलेज के नवनिर्मित मकान के शौचालय की टंकी में बुजुर्ग की हत्या कर फेकें जाने की घटना का नालंदा पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि पिछले अक्टूबर माह में बलवा निवासी 75 वर्षीय तृपित शर्मा का शव शौचालय की टंकी से मिली थी। मृतक का पुत्र मिठठू कुमार ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था। जांच में 5 लोगों की संलिप्ता सामने आया।
NEXT: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में गंगाजल आपूर्ति का किया लोकार्पण देखें
जब गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की गयी तो पता चला कि 30 वर्षीया विधवा पिनो देवी घटनास्थल के बगल में झोपड़ी में रहती है। जिससे बुजुर्ग का अवैध संबंध था। पिनो देवी के द्वारा सभी अभियुक्तों को बुलाकर मारपीट करते हुये धक्का देकर शौचालय वाले टंकी में मृतक को फेंक दिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से मृतक का मोबाईल सेट भी बरामद किया गया है।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में मानपुर थाना इलाके के ताड़ापर निवासी पीनो देवी, अस्थावां निवासी कृष्णनंदन प्रसाद , सूर्यमणी कुमार, बनारस प्रसाद उर्फ लोहा सिंह, मानपुर थाना क्षेत्र के छबिलापुर निवासी बासुदेव पासवान शामिल है।
इस छापेमारी टीम में डीएसपी डॉ0 मो० शिब्ली नोमानी, थानाध्यक्ष शोएब अख्तर, दारोगा चंदन कुमार शामिल थे।
Add Your Educational Institute on Internet
Contact Us- WhatsApp
Demo




