चितरंजन कुमार की रिपोर्ट ✍️
चंडी (नालंदा)_ प्रखंड के रूखाई हॉल्ट के समीप गांव मिल्किपर में बुधवार को समाज सेवी प्रेम कुमार सिन्हा ने बैंक ऑफ इंडिया बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। समाज सेवी ने कहा कि आज गांव-गांव में ग्राहक सेवा केंद्र के खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। खाता खुलवाने से लेकर पैसों की जमा और निकासी की सुविधा घर तक पहुंचना एक उपलब्धि है। कल तक बैंक में लम्बी लाइन में लगकर घंटों जो समय की बर्बादी होती रही है उससे अब लोगों को निजाद मिलेगी। खासकर गांव की महिलाओ के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। उद्घाटन मौके पर सतवार पाठ भी किया गया। मौके पर सीएसपी के संचालक स्मीता कुमारी, पति सत्यम कुमार, मिथलेश प्रसाद, गंगा प्रसाद, मुकेश प्रसाद, वासुदेव प्रसाद, नीतीश कुमार, प्रकाश कुमार, लक्ष्मण कुमार, आदि मौजूद थे।





