सरमेरा: पढ़ाई को लेकर मां की डांट से नाराज एक छात्र घर छोड़ कर चला गया। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी 6 दिनों से छात्र का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। परेशान परिजनों ने छात्र से घर लौट आने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि छात्र को तलाशने का काम जारी है। 14 जून को भी उनकी पत्नी ने गोलू को पढऩे के लिए डांट दिया था। जिसके बाद उसके अकाउंट में कुछ पैसा था वह पैसा निकाल कर चला गया। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। तलाश करने के बाद उन्होंने मामले की सूचना सरमेरा पुलिस को दी। कहा अरुण राम का बेटा शुभम कुमार उर्फ गोलू मां के डांटने से दुखी होकर घर छोड़कर चला गया. इन लापता बच्चों का नाम शुभम कुमार उर्फ गोलू उसकी उम्र लगभग 15 वर्ष है. आस पास अपने सभी मित्रों वा परीवार के यहां खोजने के बाद आखिरकार परेशान घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है और बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.






