अस्थावां : यूं तो सरकार का दावा है अधिक से अधिक विद्युत आपूर्ति कराने का, मगर धरातल पर सब कुछ ध्वस्त है मगर आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं। ऐसे में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बिजली कटौती को लेकर आमजन आक्रोशित है। अस्थावां बस्ती व आसपास के इलाके में पूरी रात बिजली ही नहीं आई। वहीं 5 बजे शाम में जो लाइट कटी तो फिर रविवार को ख़बर लिखने तक नहीं आई। इससे लगभग 18 घंटे गर्मी व उमस से लोग हलकान हो गए। जब रिपोर्टर जेई व एसडीओ से लोगों ने फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन फोन नहीं उठा। अब किस कारण बिजली कटी हुई है इसकी कोई जानकारी नहीं मिली। भीषण कटौती से लोग गर्मी से बेहाल हैं। पीने के पानी के लिए नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हैंडपंपों के खराब होने के कारण पानी का संकट गहरा रहा है। पूरी व्यवस्था ही ध्वस्त हो गई है। इस समय तो कोई रोस्टर रहा ही नहीं। जब जी चाहा बिजली काट दी। पावर हाउस के बिजली कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं। इनकी हरकतों से जनता में काफी आक्रोश है। रविवार को मांग और उपलब्धता में अंतर बना रहा। बिजली उत्पादन से सुधार की स्थिति को देखते हुए यह माना जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी कुछ दिनों तक आपात बिजली कटौती जारी रह सकती है।





