मो० हमजा अस्थानवी
अस्थावां के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए त्रिनयन फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन में हिस्सा लेने के लिए आगामी 21 जून से निबंधन होगा। क्लब के अध्यक्ष त्रिनयन कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। और उन्होंने बताया कि अस्थावां विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत सभी टीमों को जानकारी दी गयी है कि जो भी टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहते है। वह आगामी 21 जून को संपर्क करे त्रिनयन फ्रेंड्स क्लब, बलवापर। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।मैच 20 ओवर का प्रायोजित होगा।अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में अस्थावां, बिंद, सरमेरा,कतरी सराय के टीम इसमें भाग ले सकती है। पिछले वर्ष 32 टीमों ने हिस्सा लिया था।उन्होंने बताया की टूर्नामेंट में विजेता उपविजेता को कप के साथ मैन ऑफ द सीरीज को साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा। और मैन ऑफ द मैच ट्राफी दिया जाएगा इस टूर्नामेंट में जितने भी टीम भाग लेंगे उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।





