अस्थावां में वस्तानिया परीक्षा शांतिपूर्वक जारी

Views

 


मो० हमजा अस्थानवी

नालंदा : बिहार मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित आठवीं समकक्ष वस्तानिया परीक्षा अस्थावां प्रखंड में कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुआ। प्रखंड में 13 मार्च से 17 मार्च 2022 तक आयोजित इस वोस्तानिया परीक्षा में छात्र से कहीं अधिक छात्राओं ने भाग लिया। 


मदरसा मोहम्मदिया अस्थावां के हेड मौलाना हसमत अली ने बताया कि इस मदरसा में 24 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है और  मदरसा फशहुल बनात में हेड सफिया बनो ने बताएं के इस मदरसे में कुल 13 छात्राओं ने भाग लिया है। परीक्षा दो पाली में ली गई है। प्रथम पाली में अरबी अव्वल एवं दुसरी पाली में अरबी दोम की परीक्षा ली गई है। मदरसा बोर्ड के द्वारा आज की परीक्षा में आसान प्रशनों को देख छात्र- छात्राओं के चेंहरे पर मुस्कान बता रही थी कि बच्चों ने सारे प्रश्नों का उत्तर बडी खूबी के साथ लिखा है। परीक्षा लगातार 17 मार्च तक चलेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down