नालन्दा : 26 जनवरी को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया एस०डी०पी०आई० (SDPI) के द्वारा 73वा गणतंत्र दिवस का झंडातोलन मुहल्ला छज्जू बिहार शरीफ में पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें एस०डी०पी०आई० के जिलाध्यक्ष जनाब मो० सिराज कादरी एवं पॉपुलर फ्रंट के जिलाध्यक्ष मो० नदीम रईस के साथ मोहल्ला के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में किया गया, जिलाध्यक्ष सिराज कादरी ने सभा को संबोधित करते हुए देश की वर्तमान स्थिति से लोगों को अवगत करवाया उन्होंने कहा कि हम सबका फर्ज है कि हम अपने संविधान एवं राष्ट्र की सेवा करने में आगे आए और देश के अंदर हो रहे अत्याचार,भ्रष्टाचार एवं भुखमरी के खात्मे की विरुद्ध हम सबको लड़कर देश की रक्षा करना है।और अपने देश को फिर से एक बार "सोने की चिड़ियां" बनाना है,। इस मौके पर मो० शाकिर, मो० तौसीफ, मो० हसरत आलम, मो० एहतेशाम अंसारी,मो० शाहिद,मो० फैज अशरफ,मो० मुदब्बिर रशीद,मो० जिशान आतिफ,मो० इबरान आलम आदि लोग उपस्थित थे।