नालन्दा - ट्रैफ़िक लाइट के इशारे पर दौड़ी गाड़ी, पालन कराने डीएसपी रहे मौजूद...

Views

BIHAR SHARIF (BIHARTV24):

 बिहारशरीफ लंबे अरसे बाद स्मार्ट सिटी के तहत यातायात व्यवस्था को लेकर आज से ट्रैफिक लाइट की शुरुआत की गयी । व्यस्था का पालन कराने के लिए स्वयं डीएसपी यातायात अरुण कुमार सिंह सड़को पर नजर आए । पहला दिन होने के कारण लोगों तो थोड़ी परेशानी भी हुई मगर लोग इसका पालन करते दिखे । आम हो या खास सभी लोगों ने रेड लाइट पर रुककर पालन किया ।  

डीएसपी ने कहा कि शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक लाइट के अनुसार यातायात का संचालन किया जा रहा है। अब ट्रैफिक लाइट के अनुसार ही लोगों को अपनी वाहन चलानी होगी । उन्होंने कहा कि कि 2 दिन पूर्व ही शहर वासियों को सूचना दे दी गई थी कि अब उन्हें ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।  पहले दिन थोड़ी परेशानी लोगों को हुई है।

 लेकिन अगर शहर की जनता ने अपना सहयोग इसी तरह बनाएं रखा तो निश्चित रूप से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था शुदृढ़ नजर आएगी। चौक चौराहों पर लगे हाई क्वालिटी के सेंसर युक्त कैमरों की नजर वैसे वाहन चालकों पर भी रहेगी। जो नियमों का पालन नहीं करेंगे। वैसे वाहन चालकों को गाड़ी नंबर के आधार पर उनके घर चालान भेजा जाएगा। शेष अन्य 8 जगहों पर भी जल्द इस व्यवस्था की शुरुआत की जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down