Bihar Sharif ( BiharTv24):
नगरनौसा(नालंदा)।नगरनौसा थाना क्षेत्र के एनएच 431 चंडी-दनियावां मुख्य के थाना गेट पर सोमवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में माँ व छोटी पुत्री की मौत हो गया जबकि पिता व बड़ी पुत्री गम्भीर रूप से जख़्मी हो गया।मृतक की पहचान नवादा जिला के नरहट थाना क्षेत्र के बेरौटा गांव निवासी निकेश कुमार के पत्नी निभा कुमारी एवं छोटी पुत्री नायरा कुमारी के रूप में किया गया जबकि जख़्मी जख़्मी की पहचान नवादा जिला के नरहट थाना क्षेत्र के बेरौटा गांव निवासी अबध किशोर प्रसाद सिंह के पुत्र निकेश कुमार एवं निकेश कुमार के पुत्री निहारिका कुमारी के रूप में किया गया।घटना के सम्बंध में प्राप्त जनकारी के अनुसार निकेश कुमार अपने पत्नी व दो पुत्री के साथ सेलटोस कार से पटना की ओर जा रहे थे कि जैसे ही नगरनौसा थाना गेट के पास पहुंचे की नगरनौसा पुलिस द्वारा जप्त कर सड़क किनारे लगाया गया हाइवा में पीछे से जा टकराया जिससे घटनास्थल पर छोटी पुत्री नायरा कुमारी की मृत्यु हो गया जबकि माँ निभा कुमारी की इलाज के दौरान पटना के निजी क्लीनिक में मौत हो गई।इधर मंगलवार की सुबह हाइवा से हुए सड़क दुर्घटना में जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण थाना गेट के पास पहुँचकर थाना गेट के पास सड़क किनारे लगा हाइवा को हटाने को मांग करने को लेकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम लगभग 5 घण्टे तक रहा जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए अंततः पुलिस जेसीबी के माध्यम से सड़क किनारे लगा जप्त हाइवा को हटाकर थाना कैंपस में लगाया। तब जाकर सड़क जाम हटा और सुचारू रूप से यातायात बहाल हुआ। थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है