बिहारशरीफ(BiharTv24):
मेघी दीपनगर रहने वाली अर्पणा सिन्हा विगत कई वर्षों से जिले एवं राज्य को गौरवान्वित करने का काम करते आ रही है 7 नवंबर को लगातार चौथी बार पर्वतारोही करने गई जिसमें वो तीन चोटियों पर परचम लहरा कर 22 नवंबर को बिहार शरीफ पहुंच रही है। पहला चोटी जिओचला ट्रैक जिसकी ऊंचाई 16207 फीट है दूसरी चोटी जोनगरी टॉप जिसकी ऊंचाई 13681 फीट एवं तीसरी चोटी सिंगलीला ट्रैक जिसकी ऊंचाई 11930 फीट। अर्पणा का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा इस कामयाबी से सिर्फ उनके माता-पिता ही नहीं बल्कि समस्त जिला वासी खुशी का माहौल है I
इस मौके पर सेन्सई राकेश राज ने बधाई देते हुए बताया कि अर्पणा 2012 से कराटे में अपने दम आजमाते हुए नेशनल एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 50 से अधिक मेडल प्राप्त कर चुकी है साथी ही खो खो , एथलेटिक एवं बॉक्सिंग के मगध यूनिवर्सिटी की चैंपियन रही है अर्पणा के सपना है कि वो 1 दिन माउंट एवरेस्ट पर भारत के तिरंगा लहरा कर भारत को गौरवान्वित करने का काम करें I इस कामयाबी के लिए अर्पणा सिन्हा को जिले के कई बुद्धिजीवियों ने बधाई दी ।