सरकार ने राज्य में भले ही शराबबंदी लगा रखी है लेकिन बिहार के अनेकों छोटे बड़े शहर और गाँव में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है.
बिहारशरीफ :(BiharTv24.in)
नगर थाना पुलिस ने बुधवार की रात कल्याणपुर मोहल्ले में कार्रवाई कर बाइक सवार युवक को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। युवक के पास से 30 लीटर शराब मिली। पकड़ा गया युवक दीपनगर थाना क्षेत्र निवासी संजीत कुमार है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि युवक शराब की डिलेवरी देने जा रहा था। उसी दौरान गुप्त सूचना पर पकड़ा गया।
NEXT: नालन्दा : बाइक की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
विज्ञापन के लिए संपर्क करें :
प्राइवेट स्कूल , रेस्टोरेंट , शोरूम , कोचिंग इंस्टिट्यूट, टेक्सटाइल कंपनी , डिटर्जेंट कंपनी जैसे बिज़नेस को सस्ती कीमतों में प्रमोट करने के लिए आज ही संपर्क करें। WhatsApp No- 9507698207