Bihar Sharif (BiharTV24):
भोजपुरी के जाने-माने और अपनी सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए हमेशा से प्रयासरत एवं अपनी मधुर गायकी, कुशल कार्यशैली से दर्शकों और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाले निर्गुण एवं भोजपुरी के गायक भरत शर्मा व्यास को ऑल इंडियन सीनियर वर्कर्स एसोसिएशन AICWA के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुरेश श्याम लाल गुप्ता द्वारा बिहार एवं झारखंड का प्रदेश सह प्रभारी नियुक्त किया गया ।
बताते चलें कि बिहार/झारखंड के प्रदेश प्रभारी धर्म प्रकाश रुद्र ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि काफी हर्ष की बात है कि हमारे साथ इस सदी के महान भोजपुरी गायक एवं कलाप्रेमी जो सदैव से भोजपुरी से अश्लीलता खत्म करने के लिए प्रयासरत हैं उनका साथ मिला है इनके मार्गदर्शन में बिहार एवं झारखंड के कलाकारों को एक नया और बेहतरीन मार्ग मिल सकता है और सदैव इनके मार्गदर्शन में कलाकार ना केवल बेहतर कार्य करेंगे बल्कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर कलाकारों के हित में संगठन सदैव कार्य करने के लिए तत्पर रहेगी ।